दोस्ती! मेरे दोस्ती की है कहान

 

मेरे कुछ दोस्तों की है ये कहानी , कुछ जानी कुछ पहचानी

सबकी अपनी ही कुछ बात है, कुछ अलग करने का विश्वास है

बातों बातों में जिंदगी का फलसफा बताते है

अपनी-अपनी कहानी अपने अंदाज में बताते हैं

फटे जेब की फटहाली पर हम सारे दोस्त हसते हैं

सिगरेट के लिए पैसे कौन निकाले एक दूसरे का मुंह तकते हैं

कहानी एक सी, किरदार है अलग अलग

दोस्ती पर विश्वास एक सा, बस भरोसा जताने के अंदाज़ हैं अलग अलग

कहानी से पहले किरदारों पर आता हूं….

हम सबकी ज़िंदगियो कैसे एक दूसरे के बिन अधूरी , ये तुम्हे बतलाता हूं..

किरदारो में पहला नंबर जिसका आता है, दिलदार हीरो  के नाम से जाना जाता है

बातों में तेज़, हर बात जिसने संभाली , दिलो को जीतता है, साला प्यार में भी देता है गाली…

दूसरा किरदार इस कहानी का एक अनोखा नाम है, इस ग्रुप को जोड़े रखना ये इसका काम है

पागलपंती की हरकतो से डांट हमेशा वो खाता है, उमर में सबसे छोटा इसलिए हमेशा सॉरी बोलकर निकल जाता है

मेरे दोस्तो में एक ऐसा समझदार किरदार भी आया, जिसने सच में मुझे दोस्ती का मतलब समझाया

मेरे घर को अपना घर और घरवालों को अपनी जान मानता है, जिंदगी में दोस्ती की अहमियत क्या मुझसे ज्यादा ये जानता हैं-

कहानी के अगले किरदार को दोस्ती की नींव में कहूंगा, अबूझी सी पहेली, कोई अनसुलझी चीज़ में कहूंगा

देखने में जितने सरल, काम में उतने विराट हैं, हर चीज़ को चुटकी मारकर इज़ी कहना, ये उनकी आर्ट है..

 

शहर एक सा काम एक सा मस्ती का इंतज़ाम भी एक सा

सैलरी मिलने के 10 दिन , तीनो अय्याशी के शहंशाह

जैसे जैसे दिन खत्म तीनो बदहाली के बादशाह,

पहले नोटो से भरी जेबें, बाद में सिक्के टटोलती है

खुद के पर्स छोड़ दूसरे  दोस्त के पर्स को बटोरती है

दोस्ती का एक अनोखा रुप भी यहां दिखता है

जब दारु के लिए , दोस्त का कच्छा तक यहां बिकता है

मैं नहीं कहता की हम, तीन किसी वजह से एक साथ है

लेकिन वजह ना होते हुए भी हम में कुछ बात है

एक दूसरे के अधूरे समय को हम दोस्ती की बातों से पूरा करते हैं

मुसीबत एक पर हो, सारे मुसीबत से बातें करते हैं

ये कहानी से ज्यादा दोस्ती का फलसफा है

जिसके पास है वो खुशनसीब, जिस पर नहीं वो मुश्किलों में फंसा हैं।

दोस्ती के अर्थ की दास्तान खत्म यही करना चाहूंगा

अब दारु भी पीनी है बाकी फिर कभी बताउंगा।1507468861129

Leave a comment